
जमुई बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज हुल दिवस के अवसर पर जमुई जिला के चकाई में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित सिदो कान्हू प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचार, अन्याय व शोषण के विरुद्ध सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिदो-कान्हू, चांद-भैरव एवं फूलो-झानो समेत हज़ारों आदिवासी वीर-वीरांगनाओं को नमन कर वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों से संवाद किया। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मेरे पिता आदरणीय लालू जी ने आदिवासी समाज के इन अमर शहीदों के अदम्य साहस और अद्भुत पराक्रम को सम्मान देते हुए दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की स्थापना की तथा उनको पहचान देने के लिए जगह जगह उनकी प्रतिमाएं स्थापित की। आगे तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आने पर हुल दिवस के अवसर पर जमुई में राजकीयमेला का आयोजन किया जाएगा। मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव पूर्व मंत्री सह देवघर विधायक सुरेश पासवान बिहार के कई बड़े नेता के अलावा भारी संख्या में राजद के नेता कार्यकर्ता और आदिवासी महिलाएं पुरुष ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।