
जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़गी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाया है। कुणाल षाड़गी ने बिस्टुपुर स्थित सर्किट हॉउस मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है। कुणाल षाड़गी ने बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है । उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे जंहा हुल दिवस के मौक़े पर सरकारी कार्यक्रम होना था। वंहा सरकार के सभा स्थल के समानानंतर बीजेपी का सभा का होना अपने आप मे साबित करता है कि यह कार्यक्रम को प्रभावित करना उनका लक्ष्य था, इतना ही नहीं गोड्डा पुलिस हुड़दंग के आरोपी को पकड़ा तो वह झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का खास व्यक्ति निकला, ज़ब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे तब आरोपी उनका शोसल मीडिया देखता था। इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों से से वह भोगनाडीह मे रह कर ग्रामीणों के बिच साड़ी और पैसे बांट रहा था। उन्होंने कहा कि ज़ब आरोपी भोगनाडीह मे रह रहा था। तब वह एक वाहन इस्तेमाल कर रहा था, जाँच होगी तो वह वाहन भी बीजेपी का ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि आगे पुलिस जाँच कर रही है। आने वाले समय मे उस पवित्र जगह पर हमगामा करने वाले पर्दा के पीछे भी होंगे तो उन्हें भी पुलिस और राज्य सरकार सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे हुए हंगामा का कारण एक सोची समझी साजिस थी। जंहा राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिस थी। उन्होंने कहा कि इस हंगामा के पीछे जिनका भी हाथ होगा उसे जिला प्रशासन उजागर करने का काम करेगी।