झारखंड की आवाज

नया आधार बनाने के लिए लगेगा कैंप डीडीसी ने सूची बनाने का दिया आदेश -

नया आधार बनाने के लिए लगेगा कैंप डीडीसी ने सूची बनाने का दिया आदेश

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति कि बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीकरण व अद्यतन केंद्रो की आवश्यकता का आकलन करते हुए आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया कि वैसे लोग जिनका आधार कार्ड अभी तक नही बना है उनका सूचि तैयार करे, ताकि सभी का आधार कार्ड कैंप लगा कर बनाया जा सके। इसके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजनो को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार से संबंधित कोई समस्या है तो जिला परियोजना पदाधिकारी, यु०आई०डी०, देवघर से संपर्क करते हुए समस्या का त्वरित निष्पादन कराये। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ सभी बाल विकाश परियोजना कार्यालयों में आधार किट/बाल आधार किट को एक्टिव करते हुए सभी 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार बनाना सुनिश्चित करे। आगे उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कैंप का रोस्टर बना कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मेनेजर को दे, ताकि वो अपने बाल आधार किट भेज कर सभी बच्चो का आधार बनवा सके। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment