
देवघर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न आधुनिक तकनीकों का किया जायेगा उपयोग ए०आई० बेस्ड इन्ट्रीगेटेड मेला कन्ट्रोल रूम, ए०आई० बेस्ड 200 कैमरा, चैट बोर्ड-इन्फॉरमेशन फीडबैक एण्ड हेल्पलाईन, ए०आई० बेस्ड ट्रैफिक मैनजेमेंट सिस्टम, सामान्य कैमरा 700 के आसपास, ए0आई0 बेस्ड 10 ड्रोन, 40 के आसपास टेलीविजन, फेस रिकोग्नाईशन कैमरा, हेड काउन्टींग, हाई क्वालिटी एएनपीआर कैमरा छः स्थानों पर एवं क्यू आर बेस्ड कम्पलेन सिस्टम एवं लोकेशन बेस्ड एटेंन्डेंस सिस्टम व डिजिटल पवेलियम का उपयोग किया जायेगा। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि RFID(Radio Frequency Identification) के माध्यम से श्रद्धालुओं खासकर छोटे बच्चों पर रहेगी नजर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा गया कि RFID कार्ड (Radio Frequency Identification card) एक ऐसी तकनीक है जो रेडियो तरंगों का उपयोग करके वस्तुओं या व्यक्तियों की पहचान करती है। इसके माध्यम से श्रावणी मेला में आने वाले छोटे बच्चे जो किसी वजह से अपने परिवार से बिछड़ जाते है उन्हें RFID कार्ड के माध्यम से आसानी से खोज कर उन्हें उनके परिवार से मिलाया जा सकता है।