झारखंड की आवाज

सुनील ने ली प्रतिज्ञा 1500 कि०मी० मां वैष्णो देवी की दंडवत करेंगे यात्रा -

सुनील ने ली प्रतिज्ञा 1500 कि०मी० मां वैष्णो देवी की दंडवत करेंगे यात्रा

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्यप्रदेश के ग्राम बासौरा जिला महोबा के सुनील ने ली प्रतिज्ञा 1500 किमी मां वैष्णो देवी की दंडवत यात्रा करेंगे। महोबा के ग्राम बसौरा से मां वैष्णो देवी की 1500 किलोमीटर की दंडवत यात्रा। यह यात्रा बड़े ही कठिन परिश्रम से हो पाएगी। सोमवार को दंडवत यात्रा करते-करते 25 दिन बीत चुके हैं, और यह यात्रा जारी है आज नौगांव के फोरलाइन ब्रिज निकलती हुई। महोबा से नौगांव तक की ग्राम वासियों ने पूर्ण सहयोग किया, और गांव वासियों ने स्वागत करते हुए जय माता दी के नारे लगाकर हौसला बढ़ाया। यह दंडवत यात्रा का सफर डेढ़ से दो साल का है। प्रतिदिन 3 से 4 किमी तक दंडवत यात्रा कर रहे। और गांव, शहर में रात को विश्राम के लिए सभी लोगों द्वारा अपने -अपने घरों में व्यवस्था की जा हैं। सुनील के साथ इस दंडवत यात्रा मे उनके साथ हर गांव से लोग थोड़ी – थोड़ी दूर तक सहयोग करने के लिए जा रहे हैं।

Leave a Comment