
बोकारो जिला में जब बोरिंग से पानी की जगह निकली आग। मची अफरा तफरी। आग की लपटे इतनी भयावह थी की लोग भयभीत हो गए। ग्रामीण पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए करा रहे थे बोरिंग लेकिन पानी के बदले निकली आग। बोकारो जिले के गोमिया के लटखुटा में बोरिंग से निकली आग, इलाके में मची अफरातफरी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका अंत में ONGC की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है इलाके में ऑयल एंड नेचुरल गैस का भंडार है। बताते चले की बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के आई एल थाना क्षेत्र के लटखुटा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बोरिंग से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद गोमिया के बीडीओ और अंचल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया और लोगों को सुरक्षा के मद्देनज़र वहां से हटने का निर्देश दिया गया। किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना टल गई और स्थिति पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया।अधिकारियों ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जाएगी और जब तक स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाती, तब तक लोगों को उस स्थान से दूर रहने की सलाह दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है की इस क्षेत्र में ऑयल एंड नेचुरल गैस का भंडार है और आए दिन इस तरह का मामला सामने आते रहा है। कभी खेत में आग की लपटे उठती है तो कभी बोरिंग में। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है, हालांकि प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हालाकि बेरमो एसडीएम ने कहा की आग बुझा लिया गया है और ये घटना कल देर शाम की है। हालाकि कैमरे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।