झारखंड की आवाज

श्रावणी मेला के दौरान वाहनों के आवागमन में न हो कोई असुविधा : उपायुक्त -

श्रावणी मेला के दौरान वाहनों के आवागमन में न हो कोई असुविधा : उपायुक्त

नावाडीह आरओबी के सर्विस रोड को करे दुरुस्त

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने नावाडीह आरओबी के चल रहे कार्य का निरीक्षण कर पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता एवं रेलवे के अधिकारी को निदेशित किया कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समाधान करा लें, ताकि आरओबी के सर्विस रोड सेप वाहनों का आवागमन सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलता रहे।इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने नावाडीह आरओबी के निर्माण कार्य को गति देने के साथ सर्विस रोड के कार्यों को दुरुस्त करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही नावाडीह आरओबी के दोनों ओर होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था की स्तिथि उत्पन्न न हो।

Leave a Comment