
साहिबगंज राजमहल थाना क्षेत्र के कुसमाचक सड़क के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन विवाद को लेकर दो भूमाफिया गुटों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते 10 से 15 राउंड हवा में फायरिंग कर दी गई।फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए।
दो गुटों के बीच हुए तनाव के बाद दर्जनों राउंड फायरिंग
पुलिस ने घटनास्थल से लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विवादित जमीन पिछले 50 वर्षों से सुपारी राय के परिवार के कब्जे में रही है। जमीन को लेकर पूर्व में पंचायत स्तर पर भी पंचायती हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था।मुखिया के अनुसार, सुपारी राय के परिवार ने ही जमीन के वैध कागजात पेश किए थे। 18 बीघा भूमि पर इनका दावा है। वहीं सुपारी राय के वंशजों का आरोप है कि कुछ भूमाफिया उन्हें जबरन बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। मूल रैयतों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।