झारखंड की आवाज

कांवरिया वाहन और ऑटो में आमने सामने के टक्कर से युवक घायल -Bkd News Jharkhand -

कांवरिया वाहन और ऑटो में आमने सामने के टक्कर से युवक घायल -Bkd News Jharkhand

देवघर मोहनपुर थाना अंतर्गत कांवरियों से भरी यात्री वाहन और ऑटो के टक्कर में एक युवक के बुरी तरह से घायल होनें की सूचना है। घटना के विषय मे बताया जा रहा है कि यह घटना घाघरा मोड़ के निकट हुई है। छोट बहियार ग्राम निवासी विकास कुमार अपने ऑटो लेकर देवघर की ओर आ रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक कांवरियों से भरा वाहन ने आमने सामने एक जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गया और सवार युवक नीचे गिर गया और ठीक इसके ऊपर ऑटो भी पलट गया जिससे उसे गम्भीर चौट आयी है। खास कर एक हाथ पूरी तरह से कुचल गया। बहरहाल परिजनों को खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। बताते चलें कि अभी श्रावणी मेला चल रहा है और बहुत से दूसरे प्रदेशों के वाहनों का प्रवेश बाबा नगरी में होता है ऐसे में सुरक्षित रूप से वाहन चलाना बहुत जरूरी।

Leave a Comment