देवघर मोहनपुर थाना अंतर्गत कांवरियों से भरी यात्री वाहन और ऑटो के टक्कर में एक युवक के बुरी तरह से घायल होनें की सूचना है। घटना के विषय मे बताया जा रहा है कि यह घटना घाघरा मोड़ के निकट हुई है। छोट बहियार ग्राम निवासी विकास कुमार अपने ऑटो लेकर देवघर की ओर आ रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक कांवरियों से भरा वाहन ने आमने सामने एक जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गया और सवार युवक नीचे गिर गया और ठीक इसके ऊपर ऑटो भी पलट गया जिससे उसे गम्भीर चौट आयी है। खास कर एक हाथ पूरी तरह से कुचल गया। बहरहाल परिजनों को खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। बताते चलें कि अभी श्रावणी मेला चल रहा है और बहुत से दूसरे प्रदेशों के वाहनों का प्रवेश बाबा नगरी में होता है ऐसे में सुरक्षित रूप से वाहन चलाना बहुत जरूरी।