Deoghar श्रावणी मेला के दौरान बाबा नगरी पहुंचने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन हर आवश्यक ब्यवस्थाएँ करती है ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इसी कड़ी में शुक्रवार को देवघर एसबीआई साधना भवन ब्रांच के द्वारा कांवरियों को नगद पैसे के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसको देखते हुए एक मोबाईल एटीएम वेन की शुरुवात की गई जो पूरे श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र सहित कांवरिया पथ में भी भ्रमण करेगा।

इस वेन में इतनी पैसा अवश्य रहेगा जिससे कांवरियों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। वही मौके पर बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसबीआई सिर्फ़ कारोबार ही नहीं करती है साथ सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कार्यो को भी करती है,इसी क्रम में आज बैंक के एक मोबाईल एटीएम वाहन को रवाना किया गया है जो पूरे मेला क्षेत्र में घूमेगी इससे यहां पहुंचे कांवरियों को पैसा की निकासी वगैरह में आसानी होगी और उन्हें एटीएम के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मौके पर इस दौरान एसबीआई के अधिकारी और कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।