झारखंड की आवाज

अंधविश्वास और पारिवारिक कलह की बलि चढ़ा व्यक्ति - Bkd News Jharkhand -

अंधविश्वास और पारिवारिक कलह की बलि चढ़ा व्यक्ति – Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Chatra एक ओर जहां देश विज्ञान और डिजिटल युग में आगे बढ़ रहा है, वहीं चतरा जिले में अंधविश्वास और आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत अंतर्गत बरवाकोचवा गांव में शुक्रवार आधी रात को कैल भारती नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूत्रों की मानें तो, कैल भारती गांव में ओझा-भगत का काम करते थे और झाड़-फूंक से जुड़े थे। शुरुआती आशंका यह जताई जा रही है कि इस जघन्य वारदात के पीछे ओझा-गुनी जैसी कुप्रथा ही मुख्य वजह हो सकती है, जिसने एक बार फिर एक इंसान की जान ले ली। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अंधविश्वास की गहरी जड़ों और उसके भयावह परिणामों को फिर से उजागर करती है।हालांकि, इस मामले में एक चौंकाने वाला नया मोड़ आ गया है। मृतक कैल भारती की बेटी रौशनी कुमारी ने अपनी गोतनी पर ही पिता की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। रौशनी ने बताया कि उसकी गोतनी उसे अपने पति के साथ रहने को कहती थी, और इसी बात को लेकर पूर्व में उनके बीच लड़ाई भी हुई थी। रौशनी का आरोप है कि उस समय उसकी गोतनी के पिता ने धमकी दी थी कि वह उसके पिता (कैल भारती) की हत्या करवा देगा, और आज वही हो गया है। यह आरोप न केवल अंधविश्वास बल्कि पारिवारिक कलह और एक सुनियोजित साजिश की ओर भी इशारा करता है। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी अपने दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले में जुड़े हर पहलू, चाहे वह अंधविश्वास हो या पारिवारिक रंजिश, पर गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा। यह घटना केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अंधविश्वास के खिलाफ चलाए जा रहे लाखों जागरूकता अभियानों के प्रयासों पर भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है। क्या इतने बड़े पैमाने पर जागरूकता के बावजूद इस तरह के जघन्य अपराधों का होना समाज और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती नहीं है..?

Leave a Reply