
देवघर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची, एवं जिला वधिक सेवा प्राधिकार देवघर द्वारा आयोजित, UNORGANIZED SECTOR 15 दिवसीय विशेष अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवघर सह अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के निदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवघर संदीप निशित बारा चीफ LADC सज्जन कुमार मिश्र और LADC के कर्मचारीगण ने PLV के साथ DLSA के सभागार में एक बैठक रखा

जिसमे असंगठित कर्मकार बीमा योजना,अंत्येष्टि सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना,निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना,श्रमिक औजार सहायता योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना,झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना,चिकित्सा प्रतिपूर्ण योजना के बारे में चर्चा हुआ और इन सभी योजनाओ को जिले के हर गांव कस्बे पंचायत शहर आदि में अवरवनेस कर सभी मजदूर को जागरूक करने का निर्देश दिया।