झारखंड की आवाज

Sawan Mela Deoghar। मंत्री ने बाइक पर सवार होकर किया मेला क्षेत्र का निरक्षण - Bkd News Jharkhand -

Sawan Mela Deoghar। मंत्री ने बाइक पर सवार होकर किया मेला क्षेत्र का निरक्षण – Bkd News Jharkhand

Deoghar सावन की दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सुदिव्य कुमार ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार के अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बाघमारा स्थित टेंट सिटी, कोठिया स्तिथ टेंट सिटी एवं वाहन पड़ाव स्थल, सरसा व दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को दी जाने विभिन्न सुविधाओं यथा पेयजल, स्नानागार, आवासन, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, आदि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की रुटलाइन में सभी सुविधाओं को चौबीसों घंटे दुरुस्त रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए

देश दुनिया से जो भी आये वह एक अच्छा संदेश लेकर जाए। साफ सफाई का प्रबंधन इस प्रकार हो कि वे एक जगह न रहकर सभी ओर रहें और लगातार साफ सफाई होती रहे। मंत्री ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में चाक चौबन्द व्यवस्था रहे। पूरे शहर में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रोशनी रहे कहीं भी अंधेरा ना रहे। अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रहें तथा एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे।

एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। सभी थाना और ओपी संवेदनशील रहें। पार्किंग और यातायात में कोई समस्या न आये।

Leave a Comment