झारखंड की आवाज

Sawan Mela Deoghar । बाबा बैद्यनाथ धाम में दूसरी सोमवारी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- Bkd News Jharkhand -

Sawan Mela Deoghar । बाबा बैद्यनाथ धाम में दूसरी सोमवारी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर आज सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगने लगे हैं और मंदिर प्रांगण से करीब 10 किलोमीटर तक लंबी कतार लग चुकी है। और सुबह के 4 बजकर 7 मिनट में बाबा का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हुआ और लगातार जलार्पण हो रहा है। भक्तों के जयघोष से मंदिर प्रांगण और बाबा नगरी गेरूवे रंग से पटा हुआ है।

रविवार को 2 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दसवें दिन रविवार को श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुँची, जिसके पश्चात अहले सुबह 04:17 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। इसके अतिरिक्त जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,16,611 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 63,853, आंतरिक अर्घा से 1,52,758 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

जिला प्रशाशन मुस्तैद , सुगम जलार्पण ही मुख्य उद्देश्य

भीड़ नियंत्रण और सुगम जलार्पण को लेकर देवघर उपायुक्त उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी अधिकारी कर्मचारी लगातार कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं। और सीसीटीवी और AI के मदद से भीड़ पर नजर बनाए हुए हैं।

पर्यटन मंत्री ने देर रात मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव कुमार सोनू ने देर रात तक मेला क्षेत्र रूट लाइन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। और कहा कि प्रशाशन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। जहां जो कमियां हैं उसे जल्द पूरा कर रही है। श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्था की सराहना की ।

पिछली सोमवारी से अधिक भीड़ की उम्मीद

पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की कतार चमारीडीह पुल तक पहुँची थी। जिसके पश्चात अहले सुबह 04:12 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। इसके अलावा जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,26,264 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 87,279, आंतरिक अर्घा से 1,38,985 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम बंद

सावन माह के प्रत्येक रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम की सुविधा बंद रहती है। शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से श्रद्धालु जल्दी जलार्पण कर सकते हैं लेकिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सोमवार के दिन शीघ्र दर्शनम कूपन की सुविधा बंद कर दी जाती है। शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत 600 रुपया है। समान लाइन के अलावा शीघ्र दर्शनम कूपन वाले की अलग लाइन लगाई जाती है और समान लाइन के मुकाबले शीघ्र दर्शनम की लाइन में जल्दी दर्शन होता है।

Leave a Comment