
15 हजार नकद, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद।
Lohardaga News Today प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया पीएलएफआई से जुड़े दो सक्रिय उग्रवादियों को कुडू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदरसा चौक स्थित हनहट रोड पर छापेमारी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से 15 हज़ार नकद, दो मोबाइल फोन और एक टीवीएस अपाचे बाइक जब्त कीया है।
ठेकेदार से 5 लाख की लेवी वसूलने की थी तैयारी
दोनों उग्रवादी ककरगढ़ एड़ा दोन में एक निर्माणाधीन सड़क परियोजना से लेवी वसूली करने पहुंचे थे। कुडू थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सादिक़ अहमद रिज़वी को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी एक ठेकेदार से 5 लाख की लेवी वसूलने आने वाले हैं। तत्पश्चात विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उनके आलावा कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि अश्विनी कुमार राणा, दिनेश कुमार, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्र, जयमंगल सिंह, अंगरक्षक विपिन हजाम, आवास गार्ड बुधराम सिंह मुंडा, चालक संजय कच्छप और सैट-78 के सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने वादी मनीष कुमार से लेवी की वसूली करते वक्त दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली गांव निवासी रूपेश मुण्डा पिता झरी पाहन और चान्हो थाना क्षेत्र के चामा रमदग़ा निवासी भरत कुमार साहु पिता अजय साव उर्फ अजय साहु के रूप में हुई है।
उग्रवादियों के नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश जारी
एसडीपीओ श्री शंकर ने बताया कि रूपेश मुंडा के खिलाफ पहले से ही हत्या, आगजनी, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को कांड संख्या 83/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 308(4), 3(5) तथा सीएलए एक्ट की धारा 17 में दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उंन्होने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में उग्रवाद के विरुद्ध एक कड़ा संदेश माना जा रहा है और इससे आम जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा है।