
देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में घोंघा पंचायत के मुखिया पति अनिल यादव के साथ हुए मारपीट को लेकर मुखिया संघ की बैठक में चर्चा की गई और अनिल यादव के साथ कायरतापूर्ण एवं निंदनीय हमले की तीव्र भर्त्सना की गई।
मुखिया संघ ने इस घटना को जनप्रतिनिधियों की गरिमा और लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताते हुए, इसमें शामिल सभी नामजद आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रखंड स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
मुखिया संघ की और से जारी प्रेस ज्ञापन में कहा गया कि आज के इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता, झारखंड के वरिष्ठ विधायक प्रदीप यादव भी उपस्थित थे। मुखिया संघ की ओर से उन्हें इस गंभीर घटना को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उन्होंने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेने और पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु उचित स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।