झारखंड की आवाज

जेआरजी बैंक ने मृतक के आश्रित को 10 लाख की बीमा राशि का दिया चेक -

जेआरजी बैंक ने मृतक के आश्रित को 10 लाख की बीमा राशि का दिया चेक

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पथ्थरचट्टा गांव निवासी स्व. रामलला यादव के पत्नी उर्मिला देवी को झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, देवघर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूपेश कुमार ने 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। पिछले वर्ष स्व. रामलला यादव की ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर में बलथर मोड़ के समीप उसकी मृत्यु हो गयी थी। स्व. रामलला यादव झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के खाताधारी थे। उन्होंने बैंक द्वारा 10 लाख का बीमा, 500 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर कराया था। जो जांच प्रक्रिया करते हुए उनका क्लेम ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूपेश कुमार एवं घोरमारा शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुमार ने बीमा पर आधारित 10 लाख रुपये का चेक उनके पत्नी को प्रदान किया।क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को बीमा कराना चाहिए। 500 रुपये प्रीमियम पर 10 लाख, 1000 रुपये प्रीमियम पर 20 लाख एवं 2000 रुपये प्रीमियम पर 40 लाख का बीमा एक्सीडेंटल डेथ ग्रामीण बैंक की ओर से दी जाती है।मौके पर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, फील्ड ऑफिसर रवि कुमार, कार्यालय सहायक अमित कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment