झारखंड की आवाज

44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण करोड़ों रूपये की आय : Bkd News Jharkhand -

44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण करोड़ों रूपये की आय : Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar Baba Bedhynath Dham Mandir उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में तीसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

564 मजिस्ट्रेट , 9650 पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी, 02 पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। आगे मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108 एम्बुलेंसों की संख्या 26 एवं जीप की संख्या 05 है। 37387 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 71795 मरीजों का चिक्तिसकीय ईलाज किया गया।

कहां से कितना आय प्राप्त हुआ…

इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला, 2025 में दिनांक-11.07.2025 से अब तक कुल 44,01,095 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 146204 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-11. 07. 2025 से दिनांक-29.07.2025 तक बाबा मंदिर की कुल आय 5,34,27,043.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 00 ग्राम सोने का सिक्का 00, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 767, चाँदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 4,28,78,160.00 रूपये हैं एवं विदेश से प्राप्त होने वाले मुद्रा सोना 23 ग्राम, चाँदी 878 ग्राम, चांदी का सिक्का 01 पीस एवं 10,335.00 रूपये नेपाली पैसा शामिल हैं।

765 सीसीटी कैमरा, 200 ए०आई० कैमरा, व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं।

वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 765 सीसीटी कैमरा, 200 ए०आई० कैमरा, व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 659 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-11.07.2025 से दिनांक-29.07.2025 तक कुल 1,38,811 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 92,347 पुरूष, 39,979 महिलाएँ एवं 6485 बच्चे शामिल हैं।

परिवहन विभाग ने राज्य प्रवेश शुल्क से वसूले करोड़ों रुपया

साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 01,52,17,425.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 01.07.2025 से 29.07.2025 तक 915.97 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 51,76,110.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 1482 शिकायतों के अलावे 39 स्थलों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष, 10 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र व 02 आपाताकालीन दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही नगर निगम द्वारा कुल 40,49,000.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है।

मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे : उपायुक्त

इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा श्रावण माह के अंतिम सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई।

Leave a Comment