
देवघर जिला के मोहनपुर इलाके के सड़कों में इन दिनों लगातार हो रही सड़क दुर्घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया के पास बुधवार को दोपहर में तीन गाड़ियां आपस में ही टकरा गयी। इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। वहीं तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इधर पुलिस घटना के मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि मोहनपुर इलाके में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं से इलाके की सड़क लाल खून से लाल हो रही है। मालूम हो कि जमुनिया के पास बीते दिनों बड़ी दुर्श्रघटना घटी थी जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी। जबकि 23 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से दुर्घटना रोकने की दिशा में कई सकारात्मक प्रयास किए गए हैं। लेकिन सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी के भाव और रफ ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।