
हजारीबाग के केरेडारी थाना की पुलिस ने गत दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल विस्थापित आंदोलनकारी किसानों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि हाईवा मालिक और आंदोलनकारियों के बीच मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी ।
पुलिस को न्यायालय ने लगाई फटकार तथा दोबारा मेडिकल जांच का दिया आदेश
17 अगस्त की अहले सुबह करीब तीन बजे 10 वाहनों से पहुंची पुलिस ने केरेडारी के जोरदाग और बेंग्वरी से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के सहयोगियों कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर 18 अगस्त को न्यायालय में समर्पित करने आई जहां न्यायधीश से आंदोलनकारीयों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया जिसे सही पाते हुए पुलिस को न्यायालय ने फटकार लगाई तथा दोबारा मेडिकल जांच का आदेश दिया तथा उच्च अधिकारियों को उक्त घटना का संज्ञान लेने का निर्देश दिया।
पुलिस खनन कंपनियों के इसारे पर काम कर रही है : अंबा प्रसाद
न्यायालय प्रक्रिया पुरा होने के बाद सोमवार को रात्रि करीब सात तीस बजे गिरफ्तार आंदोलनकारीयों को जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया। न्यायालय परिसर में बड़कागांव की पुर्व विधायक अम्बा प्रसाद भी मौजूद रहीं प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन पर खनन कंपनियों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन विस्थापित आंदोलनकारी पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही कर रही है ऐसा लगता है जैसे पुलिस खनन कंपनियों के इसारे पर काम कर रही है।