
देवघर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा, देवघर जिला कमेटी की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष के निजी आवास परिसर में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक शंकर साह एवं जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से किया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देवघर शाखा द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ गोबिंद जी का वार्षिक पुजन जयंती समारोह का 45 वां वार्षिक जयंती समारोह यह समारोह 6 सितंबर, 2025 को देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 स्थित भगवान पैलेस शहिद आश्रम रोड देवघर (झारखंड) में आयोजित किया जाएगा। बाबा गणिनाथ गोविंद जी की 45 वां वार्षिक जयंती समारोह 6 सितंबर, 2025, भगवान पेलेस शाहिद आश्रम रोड देवघर (झारखंड) में की जाएगी। अखिल भारतीय मध्य देसीय वैश्य गणिनाथ सेवा ट्रस्ट (कर्ण कोल ) एवं अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा, देवघर शाखायुवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस समारोह में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की भागीदारी एवं झारखंड राज्य के साथ-साथ अन्य प्रदेश एवं देवघर जिला के तमाम हलवाई समाज का महाजुटान होता आया है इस बार आयोजन को और भी विशेष बनाया जाएगा मध्यदेशीय वैश्य हलवाई समाज द्वारा झारखंड समेत पूरे देश विदेश में बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती पूजन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाई जाएगी
प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता ने कहा की जयंती समारोह की सफलता को लेकर विभिन्न पूजा समितियां द्वारा तैयारी अंतिम चरण में पूरी की जा रही है । ज्ञात हो की बाबा गणिनाथ जी का जयंती पूजन महोत्सव भादो महीना के जन्माष्टमी के बाद पड़ने वाले प्रथम शनिवार को मनाई जाती है लेकिन बाबा के सभी भक्तगण पूरे भादो महीना का प्रत्येक शनिवार को भी बाबा की जयंती पूजन महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। अतः आप सभी हलवाई वैश्य परिवार के सभी सदस्य महिला पुरुष बच्चे युवा नौजवान भारी संख्या में शामिल होकर अपनी श्रद्धा भक्ति के साथ एकता को भी प्रदर्शित करें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जयंती समारोह समिति का चयन किया गया जिसमें युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह को अध्यक्ष बनाया गया सचिन रमाकांत साह सेवानिवृत्ति फौजी , कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार , और उपकोषाध्यक्ष अमित कुमार को बनाया गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने से बैठक में उपस्थित युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह , प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, प्रदेश संरक्षक शंकर साह ,प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार, जिला सचिव अजीत कुमार साह ,जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार साह,जिला संरक्षक रामनाथ साह ,जिला संरक्षक सोहनलाल साह, जिला संरक्षक अनूप लाल साह , नगर अध्यक्ष रमाकांत साह , जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, युवा जिला सचिव आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार चंदन कुमार एवं अनेकों गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।