
चतरा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ पुलिस के ‘नक्सल मुक्त’ के दावे के बावजूद नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। जी हाँ, चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के लेम्बोडीह गाँव में बीती रात माओवादी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। सूत्रों के अनुसार, मनोहर गंझू के दस्ते के 20 से 25 नक्सली गाँव के संतन गंझू के घर पहुँचे और उन्हें खोजने लगे। जब संतन गंझू नहीं मिले, तो गुस्साए नक्सलियों ने उनके घर के बाहर खड़ी एक ट्रैक्टर और एक सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है और लोग खौफ के साए में जी रहे हैं। नक्सलियों की इस हरकत ने उन दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें कुछ दिन पहले ही चतरा पुलिस ने जिले को ‘नक्सल मुक्त’ घोषित किया था। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की जाँच कर रही है। हालांकि, नक्सलियों की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि उनका खौफ अभी भी इन इलाकों में बरकरार है।