झारखंड की आवाज

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 के विरोध में एबीवीपी ने सीएम का फूंका पुतला -

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 के विरोध में एबीवीपी ने सीएम का फूंका पुतला

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar ABVP News अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सतसंग चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराया। परिषद ने स्पष्ट किया कि सरकार यदि इस विधेयक को लागू करने की कोशिश करेगी तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन खड़ा किया जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 पर हंगामा, छात्रों का विरोध तेजराज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 का छात्र संगठनों ने तीव्र विरोध किया है। इस विधेयक में कुलपति नियुक्ति प्रक्रिया पर सरकार का सीधा हस्तक्षेप, छात्र संघ चुनाव पर रोक तथा विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को कमजोर करने वाले कई प्रावधान शामिल हैं।

सरकार विश्वविद्यालयों को अपनी कठपुतली बनाना चाहती

छात्रों का कहना है कि यह विधेयक न केवल असंवैधानिक है बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं पर भी सीधा हमला है। जिला संयोजक युवराज सिंह ने कहा: “यह विधेयक छात्रों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है। सरकार विश्वविद्यालयों को अपनी कठपुतली बनाना चाहती है। कुलपति नियुक्ति में राजनीतिक दखल और छात्र संघ चुनावों पर रोक संविधान के मूल्यों के खिलाफ है। यदि सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तो छात्र सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन करेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव ने कहा: जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर संघर्ष करती रहेगी। छात्र संघ चुनाव होना विद्यार्थियों का हक है और यह संवैधानिक है जिसको राज्य सरकार कुचलने का काम कर रही है ।

कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा: सरकार छात्रों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। छात्र संघ चुनावों को रोकना युवाओं को लोकतंत्र से दूर करने की साज़िश है। हम इस विधेयक को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे और हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर विजय कुमार, गुलशन, अभिषेक, संतोष, कुंदन, देव, राहुल समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदम का विरोध किया।

Leave a Reply