
Deoghar Crime News। देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में एक युवक ने चा”कू मारकर एक महिला को किया घायल। घटना सोमवार के दिन करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला का पति देवघर सिविल कोर्ट में एडवोकेट क्लार्क का काम करते हैं और बेटा भी देवघर कोर्ट में ही नौकरी करते हैं। बेटा और बहु दोनों देवघर में ही रहते हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक जिस युवक ने महिला पर हमला किया वह महिला का बेटा का साला है । पुलिस आरोपी युवक के पिता जो मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसको हिरासत में लेकर कुंडा थाना में पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है छापेमारी कर रहे हैं। घायल महिला का इलाज देवघर के कुंडा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया इसको लेकर सभी असमंजस में है। कहा जा रहा है कि जिस महिला के ऊपर हमला किया गया उसके पति के साथ आरोपी युवक उसके घर से आया और फिर वापस जाकर हमला करने की बात बताई जा रही है।