
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर 6 की संख्या में अपराधी आभूषण दुकान में घुसे थे और थोड़ी ही देर बाद लूटपाट करना शुरू कर दिया अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दुकान मालिक पंकज जैन कों पिस्तौल के बट से सर पर प्रहार कर घायल कर दिया है और जेवर लुटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए है। दो मोटर साईकिल पर 6 की संख्या मे अपराधी आये थे। इधर घटना के बाद दुकान के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई सूचना मिलते ही सिटी एसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूछताछ शुरू कर जांच मे जुट गए।
घटना के बाद दुकान के अंदर दहशत का माहौल था जबकी क्षेत्र में भी दहशत देखा जा रहा है। दुकान के अंदर हुई पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद है पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान कर रही है। वहीं घटना के बाद घायल दुकान मालिक पंकज जैन को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सी टी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की घटना कों अंजाम देने से पहले अपराधियों ने दुकान की रेकी की है उन्होंने बताया की जानकारी के मुताबिक ज्वेलर्स शॉप से 6 की संख्या मे सीने की चैन की लूट हुई है उन्होंने बताया की सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।