
राँची झारखंड प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि “मां तो मां होती है“, चाहे वह राहुल गांधी की मान हों, नीतीश कुमार की मान हों, अरविंद केजरीवाल की मान हों, मणिपुर की हमारी बहनें हों, बीएचयू की बच्चियाँ हों, हमारी सारिका पासवान हों या सासाराम की बच्ची – किसी भी महिला के प्रति इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना पूरी तरह गलत है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ”उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, उसका उद्देश्य बिहार चुनाव को मुद्दों से भटकाकर भावनाओं पर केंद्रित करना है, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है। युवा राजद का मानना है कि माँ-बहन-बेटियों को राजनीति में घसीटना नहीं चाहिए। चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए, न कि भावनात्मक बहाव पर। राष्ट्रीय जनता दल (युवा) बिहार की जनता से अपील करती है कि वे असली मुद्दों – बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की समस्या और महँगाई – को लेकर अपना निर्णय लें और लोकतंत्र को मजबूत करें। प्रेस कांफ्रेंस में अनीता यादव, जफीर खान, क्षितिज मिश्रा, रवि जायसवाल, आनंद गोप, अभिराज राय, संतोष राम,अजय यादव, कमलेश सिंह, आर्यन सागर, राजेश यादव उपस्थित रहें।