झारखंड की आवाज

पीएम किसान योजना के नाम पर साइबर ठगी करने वाला 10 साइबर आरोपी गिरफ्तार -

पीएम किसान योजना के नाम पर साइबर ठगी करने वाला 10 साइबर आरोपी गिरफ्तार

देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड के समीप हाई स्कूल के बगल स्टेडियम के पीछे स्थित जंगल झाड़ी के पास कुल 10 (दस) संदीग्ध साईबर संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार किया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी
मोहनपुर थाना अंतर्गत चौपा हाई स्कूल के बगल स्टेडियम के पीछे स्थित जंगल झाड़ी के पास कुल 10 (दस) साईबर अपराधी को पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद मोबाईल / सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जी कस्टमर केअर / एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर एवं गूगल पर फोने पे कस्टमर केयर तथा पीएम किसान योजना / एस0बी0आई0 क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर अपने फर्जी मोबाईल नम्बर का प्रयोग कर आमलोगों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते है। गिरफ्तार किए गए साइबर ठग की अपराध शैली इस प्रकार हैं :-

गूगल पर अपना फर्जी मोबाईल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर साईबर ठगी
करना।

फर्जी Phonpe/Paytm Customer Care पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को Cash Back का
झांसा देकर Phonpe Gift Card Create करवाकर उसे Redeem कर ठगी करना ।

फर्जी Airtel Payment Bank पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर Airtel
Thanks App के माध्यम से Airtel Payment Bank Cardt बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर
तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी
करना ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

  1. धनजय राणा उम्र करीब 29 वर्ष पिता भगतु राणा सा० दुधवाजोरी थाना सारठ
  2. अनुप दास उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व० पूरन दास सा० बारा थाना पाथरौल
  3. चन्दन दास उम्र करीब 22 वर्ष पिता धीरन दास सा० बारा थाना पाथरौल
  4. राहुल कुमार दास उम्र करीब 18 वर्ष पिता मिदुल दास सा० लखनुवा थाना मधुपुर
  5. गंगाधर पंडित उम्र करीब 24 वर्ष पिता सकलदेव पंडित सा० बिराजपुर थाना पथरड्डा
    ओ०पी०
  6. कुदरत अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता ननकु मियां सा० पिन्डारी थाना सारठ
  7. पप्पू तुरी उम्र करीब 29 वर्ष पिता पांचु तुरी सा० आमगाछी हरिजन टोला थाना मोहनपुर
  8. चन्दन मिर्धा उम्र करीब 23 वर्ष पिता सुदेश्वर मिर्धा सा० घोरमारा उपरी बस्ती थाना मोहनपुर
  9. टिंकु मिर्धा उम्र करीब 23 वर्ष पिता मधु मिर्धा सा० घोरमारा थाना मोहनपुर
  10. पप्पू कुमार रजक उम्र करीब 29 वर्ष पिता रीतलाल रजक सा० घोरमारा उपरी बस्ती थाना मोहनपुर सभी जिला देवघर के है और गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 16 मोबाईल 20 सिम 3 प्रतिबिम्ब सिम बरामद किया गया है।

Leave a Comment