
देवघर// स्थानीय एक निजी होटल के सभागार में कांग्रेस पार्टी जिला कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से जिला सहित प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बैठक के उपरांत अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन सृजन अभियान 2025 को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता को आईसीसी द्वारा नियुक्त देवघर जिला के पर्यवेक्षक विधायक इंदौरा हिमाचल प्रदेश मलेंद्र राजन तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सुरेन राम ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।
संगठन सृजन के तहत संगठन की मजबूती का काम हो रहा है
उपस्थित नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि संगठन सृजन के तहत संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्षों का चुनाव होना है। इसको लेकर राज्य के जिला के सभी प्रखंडों में सर्वे भी किया जाएगा। मौके पर उपस्थित आब्जर्बर के रूप में पहुंचे मलेंद्र राजन ने कहा कि संगठन सृजन के तहत संगठन की मजबूती और जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव या चयन होना है। इसके तहत एआईसीसी के मेंबर प्रत्येक दिन दो प्रखंडों का दौरा कर वहां के कार्यकर्ता और जनता की बातों को सुनेंगे समझेंगे फिर उनकी रिपोर्ट जिला में जमा होगा जिस पर आगे कार्यवाई होगी।
राहुल गांधी एसाईआर, वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ यह यात्रा काफ़ी सफल रहा है
वहीं बिहार में सम्पन्न हुए एसआईआर यात्रा को लेकर एक सवाल के जवाब में विधायक जय मंगल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी एसाईआर, वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ यह यात्रा काफ़ी सफल रहा है।बिहार में परिवर्तन की बयार चल रही है और बदलाव निश्चित है, तेजस्वी यादव का बिहार में मुख्यमंत्री बनना तय है। वहीं प्रेस वार्ता से पूर्व जिला से पहुंचे सभी विंग के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई। इस दौरान मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल सिंह, अजय कुमार,फयाज केसर,बृजभूषण राम,आदित्य सरोलिया, दीपक सिंह राजपूत, नटराज प्रदीप, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।