
देवघर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिलास्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की संयुक्त सहभागिता से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। आगे उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जब शासन की योजनाएं सुदूरवर्ती गांवों तक समयबद्ध रूप से पहुंचेगी और उनका लाभ पात्र लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुंचेगा, तभी अभियान की वास्तविक सफलता सिद्ध होगी। इसे साकार करने में प्रत्येक वर्ग का योगदान अपेक्षित है। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान योजना के तहत एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य जिले के सभी जनजातीय ग्रामों में जनजातीय परिवर्तन के माध्यम से शासन को सशक्त बनाना है। आगे उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आदि कर्मयोगी का पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर जनजातीय समुदाय के उत्थान में अपनी महती भूमिका निभाने की बात कही। साथ ही अभियान के तहत जनजातीय समाज के वंचित वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने और मुख्य धारा में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करे, इसलिए अपने महत्व को समझते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें।