झारखंड की आवाज

देवघर का अग्निवीर सियाचिन में शहीद, आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर -

देवघर का अग्निवीर सियाचिन में शहीद, आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
शहीद नीरज चौधरी का फाइल फ़ोटो

देवघर // जिला के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के कजरा पंचायत के टेंडरि गांव निवासी नीरज चौधरी लद्दाख में शहीद हो गए। नीरज दो साल पहले अग्नि वीर के रूप में चयनित हुए थे और देश सेवा में लद्दाख में अपनी सेवा दे रहे थे। सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर ड्यूटी निभाते शहीद हो गए। तीन भाई बहन में नीरज सबसे बड़े थे पिता किसान हैं और मां गृहणी। नीरज अप्रैल माह में घर आए थे और दिसम्बर में आने की बात कह रहे थे लेकिन इस बीच यह दुखद संदेश मिला जिसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नीरज के अलावे यूपी व गुजरात का एक- एक जवान भी हिमस्खलन में सियाचिन में सोमवार को शहीद हुए हैं। उनका पार्थिव शरीर बुधवार शाम दिल्ली, रांची व रामगढ़ कैंप से होते हुए मधुपुर लाया जायेगा। गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Leave a Reply