
Railway News // आगामी पूजा दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोलकाता और लखनऊ के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें पूजा उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेंगी।
03107 कोलकाता-लखनऊ पूजा स्पेशल 02.10.2025 और 06.11.2025 के बीच (06 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी ।
03108 लखनऊ-कोलकाता पूजा स्पेशल 04.10.2025 और 08.11.2025 के बीच (06 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को लखनऊ से 01:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:40 बजे कोलकाता पहुँचेगी। यह ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अंतर्गत आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।