झारखंड की आवाज

JSLPS की बैठक में बैंक सखियों के योगदान पर हुई चर्चा -

JSLPS की बैठक में बैंक सखियों के योगदान पर हुई चर्चा

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर // JSLPS की बैठक में बैंक सखियों के योगदान पर हुई चर्चा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तत्वावधान में देवघर जिले की 24 झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखाओं से जुड़ी बैंक सखियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन नंदन पहाड़ सेवाधाम सभागार में किया गया । बैठक में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपेश कुमार एवं डीपीएम सुशील दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान बैंक सखियों के कार्यों की समीक्षा की गई और वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रथम तिमाही (अप्रैल–जून 2025) में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों — सुमित्रा कुमारी (सरवां), हिना प्रवीण (धमनी), सोनी देवी (गोपीबाँध), रूपा रानी (पथरोल), अंजू मरांडी (खागा) और संगीता दास (कोयरिडीह) को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक रुपेश कुमार ने कहा कि “बैंक सखियां ग्रामीण स्तर पर वित्तीय सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इनके प्रयासों से ग्रामीण परिवार बैंकिंग सेवाओं से जुड़ रहे हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।” कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला एफआई परशुराम कुमार, बैंक के कृषि अधिकारी गौरीशंकर, वरीय प्रबंधक राहुल कुमार, बैंक सखी और सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply