झारखंड की आवाज

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला: बीजेपी का सभी प्रखंडों में धरना जेएमएम ने बताया अपराधी -

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला: बीजेपी का सभी प्रखंडों में धरना जेएमएम ने बताया अपराधी

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुमका// झारखंड में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ बीजेपी इसे हत्या करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रही है, वहीं झामुमो सूर्या को अपराधी बता रही है। दोनों दल अब आमने-सामने आ गए हैं। दुमका में सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता रविंद्र राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 11 सितंबर को सभी प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ता धरना देंगे। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा जाएगा। उन्होंने सूर्या हांसदा की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

सूर्या हत्याकांड की सीबीआई जांच हमारी प्राथमिकता है

साथ ही कहा की भाजपा इस मामले को कभी शांत नहीं होने देगी। जिसका कोई नहीं होता, उसका भाजपा होता है। सूर्या हत्याकांड की सीबीआई जांच हमारी प्राथमिकता है। वहीं दूसरी ओर झामुमो ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। विधायक सह मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए बेबुनियाद बातों को हवा दी जा रही है।

अपराधी का कोई परिचय नहीं होता। बीजेपी उसकी शख्सियत गढ़कर राजनीति कर रही है

बसंत सोरेन तंज कसते हुए कहा की कौन है सूर्या हांसदा? मैंने उसका नाम तक नहीं सुना। अपराधी का कोई परिचय नहीं होता। बीजेपी उसकी शख्सियत गढ़कर राजनीति कर रही है।बसंत सोरेन ने यहां तक कहा कि सूर्या हांसदा यदि नेता था तो वह बीजेपी का नेता होगा, क्योंकि झामुमो के लिए वह कोई जननेता नहीं था।सूर्या एनकाउंटर मामले ने झारखंड की राजनीति को गर्मा दिया है। 11 सितंबर को बीजेपी के धरना-प्रदर्शन के बाद यह टकराव और तेज होने के आसार हैं।

Leave a Reply