
Deoghar// उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। वन्दे मातरम“.. “भारत माता की जय” के नारे के साथ अमजनों ने नम आँखों से दी दिवंगत को विदाई.
तिरंगे में लिपटा वीर शहीद जवान के सम्मान में सैन्य बलों द्वारा किया गया शोक – परेड
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने जिले के मधुपुर स्थित कजरा गांव पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में हिम स्खलन के कारण शहीद हुए देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। ज्ञात हो कि शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव के निवासी थे। वे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में तैनात थे। अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़े। अपने अपने हाथों में तिरंगा लिए अपने पुत्र वीर जवान को नम आँखों से विदाई में भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम नारे लगाते घाट तक पहुंचे। वहीं तिरंगे में लिपटा वीर शहीद जवान के सम्मान में सैन्य बलों द्वारा किया गया शोक – परेड।