
देवघर// राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के न्याय सदन में NALSA के तहत प्रायोजित वीर परिवार सहायता योजना 2025 का DEDTCATED CELL का जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ,मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह PATRON इन चीफ झालसा के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत में टोटल 106970 केस का निष्पादन किया गया साथ ही 136891080/- रुपया का सेटलमेंट किया गया ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा DEDICATED CELL का उद्घाटन फीता काट कर किया गया तथा उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्व जनहित के लिए उपयोगी है पर प्रकाश डाला गया एवं वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत देश के रक्षा कर्मी भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्प है। इन अवसर पर जिला के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ साथ मोतीलाल मंडल, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष R.N SINGH, रंजीत कुमार , चीफ LADC सज्जन कुमार मिश्र एवं उनके टीम के सदस्य, डालसा के कर्मचारीगण आदि मौजूद थे।