
साहिबगंज// संथाल परगना में बेहतर विधि व्यवस्था बनाने के लिए बहुत जल्द आयुक्त दुमका की अध्यक्षता में सभी जिले के डी सी और एस पी की मीटिंग होंगी। जिसमे पुरे इलाके में विधि व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा होगा। यह बाते संथाल परगना के आई जी शैलेन्द्र सिन्हा साहिबगंज में कहा। उन्होंने कहा की फिलहाल साहिबगंज जिला में साइबर अपराध नियंत्रण में हैं। साहिबगंज के बारहरवा एसडीपीओ कार्यालय के वार्षिक निरिक्षण में आई जी दुमका साहिबगंज पहुंचे। जहाँ उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय के दैनिक पंजी, अपराध अनुशंधान और क्षेत्र की विधि व्यवस्था का निरिक्षण किया। आई जी के निरिक्षण से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मची रही। सभी नियमानुसार अपने कार्यों के निष्पादन में लगे रहे। मौके पर साहिबगंज एस पी अमित कुमार सिंह, बारहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।