झारखंड की आवाज

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन -

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

देवघर // एम्स, देवघर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) देवघर और रक्त केंद्र सदर अस्पताल देवघर के सहयोग से भारत सरकार का “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उद्घाटन समारोह की शुरुआत एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय एवं उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिक दास के संदेश और अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिनमें अधिष्ठाता (शैक्षिक) डॉ. हरमिंदर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य रंजन पात्र, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. जाह्नबी, आईआरसीएस देवघर के उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, आईआरसीएस देवघर के कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अन्य अतिथि शामिल थे। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक एवं उप निदेशक (प्रशासन), एवं आईआरसीएस देवघर के उपाध्यक्ष और डॉक्टरों, नर्सों, अन्य कर्मचारियों एवं दर्शकों सहित अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में दूसरों में जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

इसके पश्चात गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे एम्स देवघर अस्पताल भवन के ब्लॉक सी प्रथम तल में सिविल सर्जन, देवघर द्वारा रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, देवघर से भेजी गई एक टीम द्वारा प्रारंभ हुआ। सभी गणमान्य अतिथियों ने रक्तदान स्थल का दौरा किया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया। रक्तदान के लिए 30 से अधिक स्वयंसेवक पहुंचे, जिनमें से 18 रक्तदान के लिए उपयुक्त पाए गए। रक्तदान शिविर में एम्स देवघर के विभिन्न संकायों, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों, और अन्य कर्मचारियों तथा अन्य स्वयंसेवकों द्वारा कुल 18 यूनिट रक्त स्वैच्छिक रूप से दान किया गया।

Leave a Reply