झारखंड की आवाज

6 पुलिस कर्मी की मौजूदगी से मोबाइल चोर फरार चोरी के 43 मोबाइल और स्कूटी बरामद -

6 पुलिस कर्मी की मौजूदगी से मोबाइल चोर फरार चोरी के 43 मोबाइल और स्कूटी बरामद

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साहिबगंज// पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी बाइक के साथ चोरी के 43 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है ।

मामले की जानकारी देते हुए राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के निर्देश पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाल रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी संख्या JH18K-2128) बरामद की गई, जिसकी डिक्की से 43 एंड्रॉयड मोबाइल फोन मिले। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार मौके से फरार हो गए। बरामद मोबाइल में सैमसंग, रेडमी, ओपो, रियलमी, मोटोरोला, वनप्लस समेत कई कंपनियों के फोन शामिल हैं। पुलिस ने स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त कर तालझारी थाना कांड संख्या-165/25, दिनांक 21.09.2025 दर्ज किया है। अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

जब्त सामान की प्रमुख सूची :

  • सैमसंग – 07 मोबाइल
  • रेडमी – 09 मोबाइल
  • ओपो – 04 मोबाइल
  • रियलमी – 05 मोबाइल
  • पोको – 05 मोबाइल
  • मोटोरोला – 02 मोबाइल
  • वनप्लस – 02 मोबाइल
  • टेक्नो स्पार्क – 01 मोबाइल
  • इन्फिनिक्स – 01 मोबाइल
  • बिना ब्रांड – 03 मोबाइल

कुल बरामदगी – 43 मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी राजमहल प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एएसआई चिन्टु कुमार, आरक्षी मनीष सोरेन, राजाराम सिंह, रमेश मुर्मू शामिल थे।

Leave a Reply