
हजारीबाग// जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी में 13 सितम्बर की रात हुई 80 लाख की डकैती का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना पर हत्यारी जंगल से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पाँच अन्य अपराधी भी पकड़े गए। पुलिस ने घटना में लूटे गए 131 सोने के आभूषण (कुल 1100 ग्राम), 25 चाँदी के सिक्के, दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों ने पूर्व में हुई कई लूट एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्तता भी स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने गुरुवार को पांच बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सफलता से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।