झारखंड की आवाज

अयोग्य राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू खुद से करे कार्ड सरेंडर नहीं तो चुकानी होगी मोटी रकम -

अयोग्य राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू खुद से करे कार्ड सरेंडर नहीं तो चुकानी होगी मोटी रकम

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर// जिला में अयोग्य राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू कर दी गई है। वैसे व्यक्ति जो इनकम टैक्स देने वाला है या फिर चार चक्का गाङी है तथा तीन कमरा या दो मंजिला पक्का मकान जिसका है वैसे सभी राशन कार्ड धारी की जांच शुरू हो गई है। देवघर प्रखंड ग्रामीण के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर ने सभी डीलरों के साथ बैठक कर उनके अंदर वैसे राशन कार्ड धारी को चिन्हित करने के लिए कहा गया है जिनके पास चार चक्का गाड़ी है, पक्का मकान है ,आयकर देते हैं, सरकारी सर्विस कर रहे हैं, केपीआई पोर्टल के माध्यम से चिन्हित करते हुए सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया डीलर सबसे पहले संभ्रांत राशन कार्ड धारी को एक बार समझा देंगे कि आप अपना नाम खुद से ऑनलाइन करवा कर कटवा लें । अन्यथा अगर जांच में आप सही पाए जाते हैं तो आपको विभाग से नोटिस जाने के बाद 39 रुपए की दर से 12:5% प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर जब से आप राशन उठाव कर रहे हैं तब से राशि की वसूली की जाएगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी डीलरों के पास धोती, साड़ी, लूंगी का वितरण किया जा रहा है उचित मूल्य देकर लाभुक धोती, साड़ी, लूंगी का उठाव कर सकते हैं। अक्टूबर महीने का राशन वितरण किया जा रहा है ग्रीन राशन कार्ड धारी का चावल 7 अक्टूबर 2025 तक दिया जा रहा है। अपने निकटतम डीलर से राशन का उठाव करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply