WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मीडिया पर बड़ा हमला बोला उन्होंने भारतीय मीडिया की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपने ही भाषा में कहा …… चौथा पिलर लंगड़ा हो गइल बा का ? आगे लिखा … अपवाद को छोड़ दे तो कभी कभी लगता हैं की मीडिया वाले लोग पूरा रोबोट हो चुके हैं। मालिक जैसा डेटा देगा वैसे काम करेंगे। लोकतंत्र का चौथा पिलर में दरार तो पड़ ही गया था, अब भरभरा के पिलर गिरने लगा हैं।
सोशल मीडिया नहीं होता तो…..
सोशल मीडिया नहीं रहे तो कभी भी ये पता नहीं चले की आईसीयू में आग लग जा रहा है, कफ़ सिरफ़ पिने से लोग मर रहे हैं , हेल्थ इन्शुरन्स वाला मनमानी पर उतर आया हैं सब, बड़ा हॉस्पिटल में आम आदमी इलाज कराने गया तो या तो बैंक बैलेंस ख़त्म या फिर खेत बिका जाएगा। स्वास्थ्य कब बनेगा मेन स्ट्रीम मीडिया का मुद्दा ?