शंकरपुर में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत

हज़ारीबाग // बड़कागांव रोड स्थित शंकरपुर इलाके में बुधवार को चार बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज़ रफ़्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने के कारण उसने वहीं दम तोड़ दिया।
मृतक की शिनाख्त चतरा जिला के बिगु रजक पिता गन्दौरी रजक के रूप में हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बड़कागांव के तरफ से पीक अप वाहन काफी तेज गति से आ रही थी मोटरसाइकिल सवार हजारीबाग की ओर से बड़कागांव की तरफ जा रहा था दोनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीक अप वाहन का पिछला चक्का ब्लास्ट हो गया युवक की मौके पर ही मौत हो गई पीक अप वाहन चालक मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गया पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।