
प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने किसानों से किया सीधी बात “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में किसानों के द्वारा भरे गए फार्म का हो रहा है अवलोकन।
पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार दे रही है 75% से 90% तक की सब्सिडी।
महिलाओं को प्रोत्साहित करने पर सरकार दे रही है जोर।दिव्यांग, विधवा एवं परित्यक्ता को 90% का अनुदान पूरे झारखंड में किसानों को दिया जा रहा है आर्थिक रूप से मजबूत होने का अवसर
धनबाद// पूरे झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से किसानों को पशुपालन हेतु 75% से लेकर 90% तक अनुदान दिया जा रहा है जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सके एवं उनका आमदनी बढे़।आज गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में किसने की भीड़ देखी गई जिसमें वैसे किस जिन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के समय फॉर्म भर कर दिए थे वह भी उपस्थित हुए। उन्हें बताया गया कि सरकार पशुधन योजना के तहत बकरी एवं बत्तखो की संख्या दोगुनी कर दी है इसलिए अनुदान की राशि भी दोगुनी होगी। मीडिया से बात करते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि जो किसान अभी तक किसी कारणवश फॉर्म भरकर नहीं दे पाए हैं वह अभी अपने ग्राम सभा से पास करा कर फार्म कार्यालय में जमा कर सकते हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।