झारखंड की आवाज

विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में लंबित मामले का यथाशीघ्र निष्पादन करने का दिया आदेश -

विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में लंबित मामले का यथाशीघ्र निष्पादन करने का दिया आदेश

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर// झारखंड विधानसभा की याचिका समिति की बैठक का आयोजन परिसदन के सभागार में किया गया, जिसमे समिति के सदस्य विधायक मांडू, निर्मल महतो, विधायक बगोदर, नागेंद्र महतो और विधायक सारठ, उदय शंकर सिंह शामिल हुए। इसके अलावा बैठक के दौरान माननीय सदस्यों ने पदाधिकारियों से याचिका से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ली और मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, वाणिज्य कर, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, खनन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, भूअर्जन, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य, आपूर्ति, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Reply