
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड हो गया है। अखिलेश यादव के ऑफिसियल पेज अभी फेसबुक पर शो नहीं कर रहा है। आज के दिन नेता जी मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने पर सपा समर्थकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। यूजर्स इसको लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा…
समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ……..भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूरी दुनिया में समाजवाद न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के बड़े पैरोकार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @yadavakhilesh जी का फ़ेसबुक पेज डिएक्टीवेट करना ये दर्शाता है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता @Meta @metaindia की भी अब सरकारों के हाथों गुलाम हो गयी है ।