झारखंड की आवाज

निरसा गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार -

निरसा गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

धनबाद निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर पंचायत के भालूकसुंधा निवासी पिंटू यादव के घर एवं रेलवे फाटक समीप हुई गोलीबारी मामले को लेकर मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 25 जनवरी की रात पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी निरसा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुगमा रेलवे फाटक के समीप फायरिंग किया गया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सूचना प्राप्त होते ही मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें जानकारी प्राप्त हुई की तीन लोगों द्वारा मुगमा रेलवे फाटक के समीप फायरिंग किया गया है। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार कंठ एवं पवन तिर्की रिजर्व गार्ड के साथ छापेमारी की। इसी क्रम में रॉकी कुमार से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में रॉकी कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि उसके द्वारा दो राउंड एवं सहयोगी के द्वारा दो राउंड गोली हवाई फायरिंग की गई थी। उसी की निशानदेही पर खोजबीन की गई जिसमें दो खोखा मौके से बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं और रॉकी के निशानदेही पर अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई हैं जानकारी यह भी प्राप्त हो ही हैं अवैध कोयले में अपना वर्चस्व कायम रहने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया हैं।

Leave a Comment