झारखंड की आवाज

रॉयल चैलेंजर पर किंग 11 मोहनपुर की शानदार जीत -

रॉयल चैलेंजर पर किंग 11 मोहनपुर की शानदार जीत

देवघर मोहनपुर प्रीमियर लीग का 20 वां मैच मोहनपुर रॉयल चैलेंजर्स बनाम मोहनपुर किंग्स 11 के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पारी की शुरुआत करने आए मृत्युंजय और विजय खास नहीं कर पाए और जल्दी-जल्दी अपना विकेट खो दिए

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फिर आकाश और चंचल ने पारी को आगे बढ़ाया। जिसमें आकाश ने 23 गेंद में 43 रन और चंचल ने 24 गेंद में 29 रन और सौरव यादव 10 गेंद में 20 रन। टोटल 16 ओवर में 147/8 रन बनाएं। किंग्स 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास दास 3 विकेट राजकुमार 2, दशरथ 2 जबरेल अंसारी 1 विकेट हासिल किए। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने पारि की शुरुआत करने आए बल्लेबाज कुंदन और चुन्ना सिंह, कुंदन ने 27 गेंद 19 रन, चुन्ना 28 गेंद में 40 रन, पंकज गुप्ता 3 गेंद में 1 रन, और आखिरी ओवरों में राजकुमार और शक्ति राऊत ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए राजकुमार 17 गेंद में 26 रन नाबाद और शक्ति राऊत ने 16 गेंद 42 रन नाबाद पारी खेलते हुए 6 विकेट से मैच को जीत लिया। अंपायर की भूमिका में भोला यादव और अविनाश यादव। कॉमेंटेटर की भूमिका में लक्ष्मी सिंह, रॉयल चैलेंजर्स के फ्रेंचाइजी नंदन यादव और किंग्स इलेवन के फ्रेंचाइजी सुनील यादव मौजूद थे।

Leave a Comment