झारखंड की आवाज

प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद : प्रधानमंत्री -

प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद : प्रधानमंत्री

सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए :- सीएम हेमंत

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए भगदड़ को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुंभ हादसे पर चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुनकर मन व्यथित है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त तीर्थयात्री परिवारों के साथ हैं।इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूर्ण आशा है की भारत सरकार इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगी और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। हम सभी को मिलकर ऐसी त्रासदियों से सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो।

महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।
‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में मृत्यु हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

अभी तक 14 लोगों की मौत ,आधिकारिक पुष्टि नहीं

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर मंगलवार- बुधवार की रात करीब 1:30 बजे अचानक से भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अस्पताल में अब तक 14 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए जा चुके हैं। प्रयागराज कुंभ प्रशासन की और से अब तक मरने वालों और घायलों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की है।

अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से किया अपील सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है…

प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

Leave a Comment