झारखंड की आवाज

बंगाल के यूसुफ झारखंड के महिला के नाम पर मईया योजना का ले रहे थे लाभ -

बंगाल के यूसुफ झारखंड के महिला के नाम पर मईया योजना का ले रहे थे लाभ

बोकारो : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना लगातार सुर्खियों में रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव में मईया योजना केंद्र बिंदु बना रहा है। सरकार गठन के तुरंत बाद ही योजना का लाभ ले रहे लाभुको का भौतिक सत्यापन के लिए सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिया इस क्रम में बोकारो में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक ही खाता संख्या का 95 बार किया उपयोग

यूसुफ नामक के एक व्यक्ति ने तो 95 बार एक ही बैंक खाते से अलग – अलग नाम बदल कर आवेदन देने का एक रिकॉर्ड बनाया है। बोकारो के उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग – अलग नाम से अलग – अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन पाया गया । जिसमें बोकारो जिला के चास प्रखंड के चास नगर निगम क्षेत्र से कुल 67 बार एवं गोमिया प्रखंड से कुल 28 बार आवेदन किया गया है। इस आवेदन में जिस खाता का उपयोग किया गया है वह अधिकतर इंडसइंड बैंक का है।

बोकारो का लाभुक आवेदन हुआ डाल्टेनगंज से

मईया सम्मान योजना का आवेदन सीएससी के माध्यम से पलामू जिला के डालटेनगंज के मेदनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमीत कुमार के आइडी सं. 5423162200** से किया गया है। वही पश्चिम बंगाल के रहने वाले यूसुफ नाम के खाताधारक का खाता का उपयोग किया गया है। बैंक खाता संख्या 1002533870** जो पतागोड़ा, बड़ाखांती, उत्तरदिनाजपुर, पश्चिम बंगाल है। इस खाता संख्या का कुल 95 बार अलग – अलग लाभुक के नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है।

राशन कार्ड संख्या भी फर्जी दर्ज किया गया है

योजना का लाभ लेने के लिए किए गए आवेदन में दर्ज राशन कार्ड का संख्या भी फर्जी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के क्रम में इसकी पुष्टी की है। लाभुक के नाम के साथ उप नाम में मुर्मू, किस्कू और हांसदा का उपयोग किया गया है ।

सभी आवेदन एक ही जगह से एक दिन में ही किए गए थे

मईया सम्मान योजना का ऑनलाइन पोर्टल में 21 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई आवेदन किया गया है। जांच के बाद उपायुक्त ने खाता धारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। गड़बड़ी की पहले से थी आशंका इसलिए दिए जांच के आदेश सरकार ने जब योजना को लागू किया उस समय काफी कड़े नियम कानून बनाए लेकिन लोगों ने इसे हल्के में लिया और खुराफाती दिमाग लगाकर योजना का गलत तरीका से लाभ उठाना शुरू कर दिया।

पंचायत सचिव और सीओ ने किया अप्रूव

जब इसकी शुरूआत की गई थी तो सर्वर में काफी समस्याएं आ रही थीं जिसके कारण लाभुक के द्वारा किए आवेदन की अच्छे से जांच नहीं हो सका जो भी पोर्टल में आवेदन किया सभी को पंचायत सचिव और सीओ ने अप्रूव कर दिया। सरकार ने समीक्षा बैठक कर इसकी जांच के लिए सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिया ।

1000 से बढ़ा कर 2500 हर महीना किया गया

बता दे कि झारखंड सरकार इस योजना के तहत 18 साल से 50 साल तक की महिलाओं को हर माह 1000 रुपया देने की शुरुआत की थी जिसके बाद चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के गोगो दीदी योजना जिसके तहत 2100 देने की बात कही जा रही थी तभी हेमंत सरकार ने इसे 1000 से बढ़ाकर 2500 कर दिया । अब हर महीने महिला के खाता में दिया जा रहा है । हालांकि इस योजना में भारी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं और अधिकारी ने सभी सेविका को सख्त चेतावनी दी है और अच्छे से जांच करने का भी आदेश दिए हैं ।

Leave a Comment