साहिबगंज स्थानीय सर्किट हाउज़ में गुरुवार को पत्रकारों की बैठक हुई। अध्यक्षता अरविंद ठाकुर ने की बैठक ।

बिहार के भागलपुर में पत्रकारों के साथ जेडीयू सांसद अजय मंडल व उनके लोगों की गाली-गलौज व मारपीट की एक स्वर में भर्त्सना करते हुए निंदा प्रस्ताव लिया गया।

प्रमोद निरंजन ने कहा कि सुशासन की बात करने वाली सरकार के सांसद ने लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर दिया है। उनके इस कुकृत पर उन पर और उनके लोगों पर संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए। अरविंद ठाकुर ने कहा कि सभी पत्रकार, सभी संगठन व जेजेए भागलपुर सांसद की कुकृत की कड़ी निंदा करते हैं। सांसद ने लोकतंत्र पर हमला किया है। उन पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि आगे भी पत्रकार एकजुटता के साथ आंदोलन करेंगे।
मौके पर राजेंद्र पाठक, रब नवाज़ आलम, चंदन सिंह, सुभाष मोदी, अमित कुमार सिंह, सहेंद्र प्रसाद, संजीव सागर, अरविंद यादव, आलोक, मनीष, दीपक केसरी, नवीन कुमार, गुलज़ार, राजेश, मुकेश मिश्रा, उज्ज्वल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत कटिहार में थे। मौसम खराब होने की स्थिति में उनके हेलीकॉप्टर के भागलपुर में लैंड करने की संभावना थी, और सीएम के पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। वही भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी अपने काफिले के साथ वहां पहुंचे । सांसद के काफिले के एक गाड़ी को हवाई अड्डे के गेट पर पुलिस ने रोक दिया, जिसमें कई महिलाएं और पुरुष जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ता सवार थे। इसी दौरान, कुछ पत्रकारों ने इस घटना की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचते ही सांसद अजय मंडल भड़क उठे। आरोप है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। और दो पत्रकारों को जमीन पर पटक-पटककर मारना शुरू किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर देश भर के पत्रकारों में रोष है और सभी इसकी निंदा के साथ सीएम नीतीश कुमार से भी सवाल पूछ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार की सरकार को सुशासन की सरकार कहते हैं और जेडीयू के सांसद पत्रकारों को लात घुसे से पीट रहे हैं और सीएम कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
तेजस्वी ने सीएम के साथ पत्रकारों को भी लपेटे में लिया
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा जेडीयू सांसद पत्रकारों को गाली के साथ पीट रहे है लेकिन सत्ता परस्त पत्रकारों ने बिहार में जंगलराज घोषित नहीं किया है क्योंकि बीजेपी साष्टांग होकर सत्ता की मलाई चाट रही है। जब दलितों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों-गरीबों और वंचितों की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय दल राज्यों में ड्राइविंग सीट पर होते है तब ही मीडिया में जंगलराज का जलजला आता है। बिहार में अराजकता चरम पर है और CM अचेत है।